8 साल के करियर में एक्ट्रेस ने दी 10 फ्लॉप फिल्में, जानें कौन हैं वो हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उनका नाम कृति खरबंदा है 34 वर्षीय कृति खरबंदा ने हाल ही में पुलकित सम्राट से शादी की है 2017 में कृति की दो फिल्में गेस्ट इन लंदन और शादी में जरूर आना आई थी इसी के साथ कृति की बॉलीवुड में एंट्री हुई लेकिन हिट का टैग नहीं मिला कृति ने अभी तक बतौर सोलो एक्ट्रेस एक भी हिट फिल्म नहीं दी है कृति ने 10 से 12 फिल्में की हैं लेकिन 2019 के बाद उनकी फिल्म नहीं आई कृति की पिछली हिट फिल्म हाउसफुल 4 थी जो 2019 में आई कृति की फिल्म शादी में जरूर आना को भी पसंद किया गया था कृति खरबंदा के इंस्टाग्राम पर 8.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं