कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने लंबे समय तक डेट करने के बाद 15 मार्च को सात फेरे लिए

एक तरफ जहां एक्ट्रेस ने पिंक लहंगा पहन दिवगंत सासू मां को श्रद्धांजलि अर्पित की

दूसरी तरफ चूड़ा सेरेमनी में अपनी नानी और मां को भी खुश किया

हाल ही में कृति खरबंदा ने अपनी चूड़ा सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की

इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी नानी का हार और मां के शादी का दुपट्टा पहना

चूड़ा सेरेमनी के दौरान अदाकारा ने अपनी मां और नानी के चॉइस का खास ध्यान रखा

एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर बताया फेरों के पहले कपल को एक दूसरे से मिलने से मना किया गया

कपल ने बिल्कुल ऐसा ही कर के सबका दिल जीत लिया

एक्ट्रेस के अनुसार उनका बचपन से सपना था की वह अपनी नानी का हार और मां का दुपट्टा रस्म में पहनेंगी

कृति ने कैप्शन में लिखा सेरेमनी के दौरान पारंपरिक कलीरों को नजरंदाज करना मुश्किल था