प्रियंका -कंगना को रिप्लेस कर ये हसीना बनेगी कृष 4 में ऋतिक की एक्ट्रेस?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

सुपरहीरो फ्रेंचाइजी कृष की तीन सफल फिल्मों के बाद अब बारी चौथे की है

Image Source: imdb

पिछले 11 सालों से कृष 4 का इंतजार किया जा रहा है

Image Source: imdb

यह तो फाइनल हो गया है कि कृष 4 बन रही है और सुपरहीरो भी ऋतिक रोशन ही बनेंगे

Image Source: imdb

लेकिन कृष 4 में हीरोइन कौन होगी? इस पर थोड़ा सस्पेंस बना है

Image Source: imdb

कोइ मिल गया में प्रीति जिंटा थीं, कृष में प्रियंका चोपड़ा, कृष 3 में प्रियंका और कंगना रनौत थीं

Image Source: imdb

अब कृष 4 आ रहा है, लेकिन इसमें न प्रियंका होंगी ना ही कंगना रनौत

Image Source: imdb

कयास लगाया जा रहा है कि कृष 4 में श्रद्धा कपूर नजर आने वाली हैं

Image Source: Shraddha Kapoor Instagram

दरअसल, रेडिट पर श्रद्धा का इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा कि अपकमिंग फिल्म के बारे में अगले साल जनवरी में बताएंगी

Image Source: Shraddha Kapoor Instagram

मालूम हो कि राकेश रोशन ने भी एक हालिया इंटरव्यू में कहा था कि वह कृष 4 की अनाउंसमेंट जनवरी 2025 में करेंगे

Image Source: imdb