7 साल बाद मामा गोविंदा से मिलने पहुंचे कृष्णा, जानें क्या है वजह एक शो में गोविंदा ने पहली बार कृष्णा अभिषेक को इंट्रोड्यूस कराया था गोविंदा बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर्स की लिस्ट में एक हैं 90's में गोविंदा टॉप के एक्टर्स में से एक रहे हैं वहीं उनके भांजे कृष्णा अभिषेक भी एक्टर हैं लगभग 7 सालों से किसी बात पर गोविंदा और कृष्णा अभिषेक में बातचीत बंद थी पब्लिकली भी कृष्णा या गोविंदा एक-दूसरे को लेकर कोई बात नहीं करते थे कुछ समय पहले कृष्णा गोविंदा के घर 7 सालों के बाद गए इसे लेकर ही कृष्णा ने कहा कि बड़े डांट लगाते हैं तो छोटों को सुन लेना चाहिए कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के बीच अब सबकुछ ठीक हो गया है कृष्णा ने बतौर कॉमेडियन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है कॉमेडी एक्टर कृष्णा अभिषेक कई शोज होस्ट भी कर चुके हैं