डेटिंग वेबसाइट पर प्यार फिर तलाक.. कुछ ऐसी रही इस एक्ट्रेस की जिंदगी कश्मीरा शाह इन दिनों लाफ्टर शेफ्स में नजर आ रहीं है कश्मीरा शाह ने पर्सनल लाइफ में काफी कुछ झेला है कश्मीरा शाह की पहली शादी हॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर ब्रैड लिस्टरमैन से हुई थी कश्मीरा और ब्रैड की मुलाकात ऑनलाइन डेटिंग वेबसाइट पर हुई थी दोनों की नजदीकियां बढ़ी और फिर वे शादी के बंधन में बंध गए थे 2002 में इन्होंने शादी की और 2007 में ये अलग हो गए थे एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था ब्रैड के लिए उनका काम ही सबकुछ बन गया था और यही हमारे तलाक का भी कारण बना फिलहाल कश्मीरा कृष्णा अभिषेक के साथ एक अच्छी मैरिड लाइफ जी रही हैं