सुपरहिट फिल्म देने के बाद भी बॉलीवुड से गायब हुआ ये एक्टर एक्टर कुमार गौरव फिल्म लव स्टोरी से रातों-रात फेमस हो गए थें कुमार गौरव ने तेरी कसम, स्टार, कांटे, जन्म, फूल जैसी कई शानदार फिल्म में काम किया है कुमार गौरव का स्टारडम धीरे-धीरे चला गया इसके बाद एक्टर ने शोबिज को अलविदा कह दिया आज कुमार गौरव बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक कुमार गौरव का मालदीव में ट्रैवल बिजनेस है इसके साथ ही कुछ कंस्ट्रक्शन का कारोबार भी है कुमार गौरव ने संजय दत्त की बहन नम्रता दत्त से शादी की हैं कुमार गौरव की कुल संपत्ति 75 करोड़ रुपये ($10 मिलियन) है