मैं कुमार सानू के लिए पत्नी जैसी थी, उनकी बीवी मेरे घर के बाहर चिल्लाती थी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Instagram/@iam_kunickaasadanand,@kumarsanuofficial

बॉलीवुड के फेमस सिंगर कुमार सानू ने एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं

Image Source: Instagram/@kumarsanuofficial

लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में आपने शायद ही कुछ सुना हो

Image Source: Instagram/@kumarsanuofficial

रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगर के कुनिका सदानंद के साथ रिलेशन रहा करते थे

Image Source: Instagram/@kumarsanuofficial, @iam_kunickaasadanand

कुनिका सदानंद के साथ कुमार सानू का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था

Image Source: Instagram/@kumarsanuofficial

कुनिका ने बताया कि सिंगर की पहली पत्नी ने उनपर शादी तोड़ने का आरोप लगाया था

Image Source: Instagram/@iam_kunickaasadanand

जब कुमार सानू कुनिका के साथ लिव-इन में रहते थे तो उनकी वाइफ ने हंगामा कर दिया था

Image Source: Instagram/@iam_kunickaasadanand

सिंगर की पहली वाइफ रीता ने कुनिका के घर आकर उनकी कार के शीशे तोड़ दिए थे

Image Source: Instagram/@iam_kunickaasadanand

इसके साथ ही उनके घर के बाहर चिल्लाना-चीखना किया करती थीं

Image Source: Instagram/@iam_kunickaasadanand

कुनिका ने बताया कि इस वजह से कुमार सानू डिप्रेशन में रहने लगे थे

Image Source: Instagram/@iam_kunickaasadanand

लिव-इन के दौरान कुनिका और सिंगर पति-पत्नी की तरह रहते थे

Image Source: Instagram/@iam_kunickaasadanand

कुनिका का कुमार सानू से किन्हीं वजहों ब्रेकअप हो गया था

Image Source: Instagram/@iam_kunickaasadanand

बाद में कुमार सानू ने सलोनी भट्टाचार्य से शादी कर ली थी

Image Source: Instagram/@iam_kunickaasadanand