सोनाक्षी के बाद अब सैफ-करीना पर भड़के कुमार विश्वास, जानें तैमूर पर क्या बोले

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: kumarvishwas

एक इवेंट के दौरान कुमार विश्वास ने करीना और सैफ पर निशाना साधा

Image Source: kumarvishwas

उन्होंने पहले सोनाक्षी सिन्हा पर तंज कसा था

Image Source: kumarvishwas

अब सैफ और करीना भी कुमार विश्वास के निशाने पर आ गए हैं

Image Source: kareenakapoorkhan

कुमार विश्वास ने करीना-सैफ पर बेटे का नाम तैमूर रखने पर भड़ास निकाली है

Image Source: kumarvishwas

दरअसल,इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

Image Source: kumarvishwas

वीडियो में कुमार विश्वास ने कहा कि मुझे पता है कि ये रिकॉर्ड किया जा रहा है

Image Source: kumarvishwas

उन्होंने तंज कसते हुए आगे कहा जब तीसरी शादी होगी तो अपने बच्चे के नाम विद्रोहयों के नाम पर रख लेना

Image Source: kumarvishwas

कुमार विश्वास ने कहा कि दुनियाभर में इतने नाम पड़े हैं आपको ये ही नाम मिला था  

Image Source: kumarvishwas

फिर वो कहते है जिस इंसान ने हमारी मां-बहनों का रेप किया था

Image Source: kumarvishwas

उन्हें उसी का नाम ही मिला था अपने घर के चिराग को नाम देने के लिए