बॉलीवुड की जिस भी फिल्म में हुआ कुंभ मेले का जिक्र, वो हो गई हिट प्रयागराज में आज यानी 13 जनवरी से कुंभ मेले का आगाज हो चुका है बॉलीवुड में कुंभ को लेकर कई फिल्में बनाई जा चुकी हैं इन फिल्मों में अपनों के बिछड़नों की कहानी से लेकर कुंभ की खूबसूरती को दिखाया गया है कुंभ पर बनी फिल्मों में तकदीर है जिसे 1943 में बनाया गया था इसमें नरगिस ने अहम भूमिका निभाई है 1954 में आई अधिकार, 1971 में मेला और 1975 में धर्मात्मा ने भी दर्शकों को जोड़े रखा अमर अकबर एंथनी की शुरुआत कुंभ से होती है जो देखने वालों को अपनी ओर खींचती है 1998 में बॉबी देओल की फिल्म सोल्जर में भी कुंभ मेला दिखाया गया है साल 2020 में आई लक्ष्मी बॉम्ब में भी कुंभ का जिक्र है इन सभी फिल्मों में कुंभ मेले का किसी न किसी तरह से जिक्र हुआ है