कुमार सानू संग रिलेशनशिप में थी कुनिका ,अब बन चुकी है दादी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Instagram / iam_kunickaasadanand

कुनिका सदानंद ने बताया ,मुझे कोई शर्म नहीं ये बताने में कि मैं साल 1993 के में कुमार सानू के साथ रिलेशनशिप में थी



हमारे रिलेशनशिप के दौरान सानू की शादीशुदा लाइफ ठीक नहीं चल रही थी



उस समय सानू अपने परिवार से अलग रह रहे थे



हम जब तक साथ थे हमारा रिलेशन अच्छा चलता रहा



अब हमें अलग हुए 25 साल हो गए हैं, हम आज भी एक दूसरे की इज्जत करते हैं



कुनिका सदानंद को कई पॉपुलर टीवी शोज और फिल्मस में देखा गया



एक्ट्रेस को आखिरी बार साल 2015 में शो दिल्ली वाली ठाकुर गर्ल्स में देखा गया था



कुनिका ने कई तरह के पॉजिटिव और नेगेटिव किरदार निभाए



फिल्म हम आपके हैं कौन के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है