टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी को बंद हुए 15 साल हो गए हैं शो में गौतम विरानी का रोल सुमीत सचदेव ने निभाया था सुमीत सचदेव अब 48 साल के हो चुके हैं उनका लुक भी काफी बदल गया है सुमीत प्रोफेशनल आर्किटेक्ट भी हैं लेकिन उन्होंने पहचान टीवी की दुनिया में बनाई सुमीत ने कई शोज,विज्ञापन और म्यूजिक एल्बम में काम किया साल 2009 से लेकर 2018 तक सुमीत ने टीवी की दुनिया में काम किया इसके बाद वो टीवी की दुनिया से गायब हो गए सुमीत ने साल 2023 में एक्टिंग की दुनिया में वापसी की सुमीत चाशनी नाम के शो में सुमेर बब्बर का रोल प्ले कर रहे हैं इसके साथ ही सुमीत अतरंगीएप के अधूरे हम 2 में नजर आ रहे हैं