फिल्म लगान आमिर खान के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है

दुनियाभर में क्रिकेट पर कई फिल्में बनी हैं लेकिन अपनी अलग कहानी की वजह से लगान दुनियाभर में मशहूर है

फिल्म के जबरदस्त म्यूजिक ने में हर इमोशन को खूबसूरत तरीके से दिखाया है

फिल्म लगान एंटरटेनमेंट के साथ एकता, दृढ़ता और अन्याय के खिलाफ लड़ाई के थीम पर भी नजर डालती है

फिल्म अपनी स्टार कास्ट की वजह से काफी चर्चा में थी

उन्होंने दर्शकों का दिल जीतने के साथ हर किरदार को इमोशंस के साथ खूबसूरती से पर्दे पर दिखाया है

लगान में अपने कमाल के शानदार प्लॉट से सभी को चौंका दिया था

इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी

इस फिल्म ने कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए है

जिसमें आईफा, फिल्मफेयर से लेकर नेशनल अवॉर्ड तक शामिल हैं