लकड़बग्घा एक्टर अंशुमन झा इन दिनों काफी खुश हैं

दरअसल वो 38 साल की उम्र में पिता बने हैं

उनकी वाइफ सिएरा विंटर्स ने बेटी को जन्म दिया है

उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी खुशी जाहिर की

उनकी बेटी तारा का जन्म 10 मार्च को हुआ

इस खबर के सामने आने के बाद से उनके पास बधाइयों का तांता लग गया है

अंशुमन झा ने कहा कि पिछले 48 घंटे धुंधले रहे हैं क्योंकि यह एक लॉन्ग लेबर था

अंशुमन कहते हैं कि आखिर मे बेहद खुशी मिली जब उनकी बेटी इस दुनिया में आई

आपको बता दें कि उनकी पत्नी को 8 मार्च को लेबर पेन होने शुरू हो गए थे

हालांकि ड्यू डेट 14 मार्च थी