हिंदी सिनेमा का बड़ा नाम थीं ललिता पवार रामायण में मंथरा की भूमिका निभाकर ललिता पवार ने खूब सुर्खियां बटोरी महज 9 साल की उम्र से ही ललिता पवार ने एक्टिंग करना शुरू कर दिया था ललिता का करियर बेशक बुलंदियों पर रहा हो, लेकिन निजी जीवन कठिनाइयों से भरी रही ललिता ने फिल्ममेकर गणपत राव से शादी की थी, लेकिन कुछ वक्त बाद उन्हें पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में पता चला सबसे बड़ी बात ये थी कि ललिता की छोटी बहन से ही गणपत का अफेयर था ललिता ने अपने पति को छोड़ा और फिल्ममेकर राज कुमार गुप्ता से शादी की दूसरी शादी के बाद ललिता को माउथ कैंसर हो गया अपने आखिरी वक्त में ललिता एकदम अकेली थीं, जब उनके बेटे ने फोन किया जवाब नहीं मिला तो वो पुणे पहुंचा जहां उसने अपनी मां का तीन दिन पुराना शव पाया