लारा दत्ता ने टेनिस खिलासी महेश भूपति से 2011 में शादी की थी

इससे पहले ही महेश शादीशुदा थे

लेकिन लारा दत्ता से प्यार के बाद महेश ने अपनी शादी तोड़ दी थी

इसके बाद 2012 में लारा ने 1 बेटी को जन्म दिया

महेश ने लारा से पहले मॉडल श्वेता जयशंकर से शादी की थी

दोनों की शादी 7 साल तक चली थी

फिर लारा और महेश के बीच प्यार हो गया

बता दें की इस कपल की पहली मुलाकात एक मीटिंग में हुई थी जिसके बाद दोनों दोस्त बन गए थे

पहली ही मुलाकात में लारा को महेश की सादगी पसंद आ गई थी

दोनों की लव स्टोरी भी काफी फिल्मी है जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं

कपल अब अपनी बेटी संग हैपी लाइफ इंजॉय कर रहे हैं