लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी से मिला कंगना रनौत और अरुण गोविल को टिकट बीजेपी ने आज उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी की है जिसमें कुल 111 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हुआ कंगना ने राजनीति में एंट्री कर ली है एक्ट्रेस को BJP ने हिमाचल के मंडी से चुनावी मैदान में उतारा है अब अपने होमटाउन से लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनकर वे बेहद खुश हैं वहीं Tv के राम अरुण गोविल को भी बीजेपी ने उनके होम टाउन यूपी के मेरठ से टिकट दिया है पार्टी ने राजेंद्र अग्रवाल का टिकट काटकर एक्टर को टिकट दिया है बता दें कि सालों पहले कांग्रेस चाहती थी कि अरुण कांग्रेस के लिए इलाहाबाद से चुनाव लड़े लेकिन उस वक्त एक्टर ने राजनीति में आने से मना कर दिया था वहीं कंगना और अरुण ने टिकट मिलने के बाद अपने एक्स अकाउंट पर बीजेपी का आभार व्यक्त किया