जब गुस्से में हॉकी स्टिक लेकर आमिर के पीछे भागी थीं माधुरी.. माधुरी दीक्षित ने आमिर खान संग दिल मूवी में काम किया था इस मूवी से जुड़ा एक बेहद ही दिलचस्प किस्सा सामने आ रहा है फरहान अख्तर के शो में आमिर ने माधुरी के साथ किए एक प्रैंक के बारे में बताया उन्होंने कहा कि सेट पर वे माधुरी का हाथ पढ़ने का नाटक कर रहे थे वे हाथ देखते हुए कह रहे थे कि आप बहुत मासूम हैं, लोग आपको आसानी से बेवक़ूफ़ बना देते हैं आगे उन्होंने कहा इसी तरह बेवक़ूफ़ बनाते हैं जिस तरह अभी मैं बना रहा हूँ आमिर ने ये बात बोलकर उनके हाथ पर थूक दिया जिससे माधुरी गुस्सा हो गईं और फिर गुस्से में उनके पीछे हॉकी स्टिक लेकर भागीं माधुरी ने खुद इंस्टाग्राम पर इस बात को कबूला था