क्यों माधुरी दीक्षित मानी जाती थीं मनहूस, इस वजह से सुननी पड़ी खरी-खोटी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @madhuridixitnene

माधुरी दीक्षित ने लंबे समय तक दर्शकों के दिलों पर राज किया

Image Source: @madhuridixitnene

लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब मेकर्स उन्हें फिल्म में कास्ट नहीं करना चाहते थे

Image Source: @madhuridixitnene

यहां तक कि बॉलीवुड के गलियारों में माधुरी पनौती के नाम से बदनाम थीं

Image Source: @madhuridixitnene

फिल्म मेकर्स का मानना था कि वो जिस भी फिल्म में होती हैं, वो फ्लॉप हो जाती है

Image Source: @madhuridixitnene

दो फिल्मों में में माधुरी के साथ काम कर चुके डायरेक्टर इंदर कुमार ने इस बात का खुलासा किया

Image Source: @madhuridixitnene

डायरेक्टर ने कहा कि जब मैंने माधुरी को दिल में साइन किया तब तक ठीक था

Image Source: @madhuridixitnene

लेकिन जब मैंने माधुरी को बेटा में साइन किया तो हर कोई कहने लगा-पागल हो गया है क्या

Image Source: @madhuridixitnene

उस वक्त एक इंटरव्यू आया था जिसमें माधुरी को पनौती बताया जा रहा था

Image Source: @madhuridixitnene

लेकिन फिर भी मैंने उनके साथ दिल और बेटा की शूटिंग शुरू कर दी थी

Image Source: @madhuridixitnene

इंदर कुमार ने कहा कि माधुरी आज भी सबस ज्यादा डाउन टू अर्थ एक्ट्रेस हैं

Image Source: @madhuridixitnene