माधुरी दीक्षित को चांटा मार जीरो से हीरो बन गया था ये एक्टर!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: instagram/madhuridixitnene

साल 1995 में रिलीज हुई माधुरी की फिल्म राजा को लेकर लोगों का शक था की ये फिल्म हिट होगी या नहीं

Image Source: instagram/madhuridixitnene

क्योंकी इस फिल्म में माधुरी दीक्षित को एक्टर संजय कपूर से चांटा पड़ा था

Image Source: instagram/madhuridixitnene

सीन कुछ ऐसा था कि जब माधुरी संजय कपूर के बड़े भाई के साथ बदतमीजी करती हैं तब एक्टर उन्हें चांटा मार देते है

Image Source: instagram/madhuridixitnene/sanjaykapoor2500

फिल्म के निर्देशक इंद्र कुमार ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि लोगों का कहना था कि इसे वे अपनी आखिरी फिल्म समझें

Image Source: instagram/indrakumarofficial

निर्देशक ने आगे बताया कि जब वो ये फिल्म देखने थिएटर पहुंचे तब लोग कह रहे थे कि ये किसे हीरो बना दिया है इसकी पुरानी फिल्म तो फ्लॉप थी

Image Source: instagram/indrakumarofficial

इंद्र ने बताया कि जैसे ही चांटा वाला सीन आता है वैसे ही थिएटर में तालियों की आवाज गूंजने लगती है

Image Source: instagram/indrakumarofficial

उन्होंने कहा कि मात्र इस एक सीन ने फिल्म को हिट बना दिया था

Image Source: instagram/indrakumarofficial

निर्देशक ने सफलता का श्रेय माधुरी दीक्षित सरोज खान और फिल्म के लेखकों को दिया

Image Source: instagram/indrakumarofficial

इस फिल्म में माधुरी और संजय के अलावा परेश रावल दिलीप ताहिल मुकेश खन्ना भी नजर आए थे

Image Source: imdb