महाकुंभ में ये एक्टर्स लगाएंगे अपनी परफॉर्मेंस से चार चांद

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: social media

भारतीय कल्चर मिनिस्ट्री के अनुसार महाकुंभ में इस बार बहुत ही भव्य संस्कृति कार्यक्रम होने जा रहा है

Image Source: ravikishann

सूत्रों के मुताबिक इस बार महाकुंभ में कई परफॉर्मेंस होंगे

Image Source: social media

जिसमें शंकर महादेवन 16 जनवरी के दिन अपनी पहली परफॉर्मेंस देंगे

Image Source: shankar.mahadevan

उनकी दूसरी परफॉर्मेंस 28 जनवरी को होगी

Image Source: shankar.mahadevan

फिर कैलाश खेर, शान और हरिहरन भी अपनी प्रस्तुति देंगे

Image Source: singer_shaan/Instagram

बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के तमाम बड़े सेलिब्रिटी महाकुंभ में शामिल हो सकते हैं

Image Source: aliabhatt/Instagram

अमिताभ बच्चन भी अपने पैतृक शहर में हो रहे महाकुंभ का हिस्सा बन सकते हैं

Image Source: amitabhbachchan

वहीं इस भव्य कार्यक्रम में रणबीर और आलिया भी नजर आ सकते हैं

Image Source: aliabhatt/Instagram

भोजपुरी के स्टार रवि किशन भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं

Image Source: ravikishann

लेकिन अभी तक किसी भी सेलिब्रिटी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं दी है

Image Source: ravikishanoffice/Instagram