कैटरीना कैफ ने बूम से अपने करियर की शुरुआत की थी

इस फिल्म में कैटरीना संग अमिताभ बच्चन जैसे कलाकार नजर आए थे

इस फिल्म के बाद महेश भट्ट ने कैटरीना को साया के लिए कास्ट किया था

लेकिन बूम फ्लॉप हो गई तो कैटरीना को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया

ऐसे में महेश भट्टन ने कैटरीना को रातोंरात फिल्म से बाहर कर दिया और तारा शर्मा को कास्ट किया

कैटरीना को ये बात बेहद बुरी लगी, उसके बाद उन्होंने कभी भी महेश भट्ट के संग काम नहीं किया

फिर कैटरीना किस्मत तब पलटी जब उन्होंने साल 2005 में सरकार फिल्म की

इसके बाद एक्ट्रेस को पास ढेरों ऑफर लग गए

कैटरीना कैफ को आखिरी बार मैरी क्रिसमस में देखा गया

फिलहाल कैटरीना अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं