हिंदी सिनेमा जगत में संजय दत्त काफी बड़ा नाम है एक्टर सुनील दत्त और नर्गिस दत्त के बेटे हैं

अभिनेता संजय दत्त की जिंदगी से तो सभी वाकिफ हैं उनकी जिंदगी के कई साल किसी न किसी कारण बर्बाद हुए हैं

एक समय अभिनेता को शराब और ड्रग्स की बहुत बुरी आदत लग चुकी थी जिससे निकलने में काफी समय लग गया

एक समय ऐसा था कि एक भी ऐसा ड्रग नहीं बचा था जो संजय दत्त ने ना ली हो

एक बार महेश भट्ट ने भी एक्टर के इस लत को लेकर शॉकिंग खुलासा किया था

फिल्मेकर ने ट्वीट किया था कि एक्टर बहुत बुरी तरह से इस लत का शिकार हो चुके हैं

महेश भट्ट ने बताया एक समय ऐसा भी था कि सुबह उठते साथ संजय के दिमाग में हेरोइन की बात आती थी

यहीं नहीं संजय दत्त शराब से सुबह कुल्ला करते थे

अपनी लत पर बात करते हुए संजय दत्त ने बताया था कि वो दिन में 23 घंटे चूहों की तरह बाथरूम में पड़े रहते थे

अभिनेता को अफसोस है कि उन्होंने अपनी जिंदगी के कई साल इस चक्कर में बर्बाद किए हैं.