टेनिस प्लेयर से मिला धोखा, भाई के दोस्त से किया इश्क, गुपचुप की शादी, अब हैं अकेली महिमा चौधरी ने साल 1997 में फिल्म परदेस से बॉलीवुड डेब्यू किया था इस फिल्म की सफलता से महिमा चौधरी रातोंरात शोहरत के शिखर पर पहुंच गई थीं उनके पास फिल्मों के ऑफर्स की लाइन लग गई थी महिमा चौधरी और लीएंडर पेस के रिलेशनशिप के बारे में काफी कुछ लिखा गया है हालांकि, पेस ने महिमा को धोखा दिया और 3 साल बाद रिश्ता टूट गया 3 साल तक सिंगल रहने के बाद अचानक ही साल 2006 में एक्ट्रेस ने अपनी शादी से सबको हैरान कर दिया था उन्होंने लॉस वेगास के एक होटल में गुपचुप तरीके से बॉबी मुखर्जी नाम के एक व्यक्ति संग शादी कर ली थी बॉबी महिमा के भाई के दोस्त थे जिस वजह से दोनों का कई मौकों पर मिलना-जुलना होता रहता था महिमा और बॉबी शादी के कुछ साल बाद ही अलग हो गए थे, साल 2013 में आधिकारिक तौर पर तलाक ले लिया था