एक या दो नहीं तीन हजार ऑडिशन के बाद शाहरुख की हीरोइन बनी थीं ये एक्ट्रेस

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @mahimachaudhry1

'परदेस' साल 1997 में रिलीज हुई थी, जिसमें शाहरुख खान के साथ खूबसूरत एक्ट्रेस महिमा चौधरी की जोड़ी नजर आई थी

Image Source: @mahimachaudhry1

फिल्म उस वक्त ब्लॉकबस्टर हिट रही थी, दोनों की जोड़ी भी दर्शकों ने काफी पसंद की थी

Image Source: @mahimachaudhry1

ऐसे में आज हम आपको ये बताने वाले हैं कि आखिर कैसे महिमा को ‘गंगा’ का किरदार मिला था

Image Source: @mahimachaudhry1

बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि ‘परदेस’ में 'गंगा' का किरदार एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित निभाना चाहती थीं

Image Source: @mahimachaudhry1

लेकिन सुभाष घई ने उन्हें फिल्म में नहीं लिया, दरअसल वो इस फिल्म में एक मासूम चेहरे वाली हीरोइन लेना चाहते थे

Image Source: @mahimachaudhry1

इसलिए 'परदेस' के लिए सुभाष घई एक नए चेहरे की तलाश कर रहे थे

Image Source: @mahimachaudhry1

इस तलाक को पूरी करने के लिए निर्देशक ने करीब तीन हजार से ज्यादा लड़कियों का ऑडिशन लिया था

Image Source: @mahimachaudhry1

लेकिन उनमें से कोई उन्हें पसंद नहीं आई, इसके बाद जब सुभाष घई एक पार्टी में गए तो वहां पर उनकी नजर महिमा चौधरी पर पड़ी

Image Source: @mahimachaudhry1

तभी निर्देशक ने उनको अपनी फिल्म की ‘गंगा’ बना लिया था, महिमा उस दौरान वीडियो जॉकी काम करती थीं.

Image Source: @mahimachaudhry1