मकर संक्रांति पर रिलीज फिल्में होती हैं फ्लॉप? डेटा क्या कहता है पिछले 10 सालों में मकर संक्रांति पर 15 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं साल 2013 में आयी मटरु की बिजली का मंडोला फ्लॉप हुई थी 10 जनवरी 2014 को रिलीज हुई फिल्म डेढ़ इश्किया फ्लॉप और यारियां हिट हुई थी 2015 में आई तेवर फ्लॉप और 2016 में आई वजीर हिट रही है 2017 में ओके जानू फ्लॉप हुई थी 2018 की कालाकान्डी और मुक्काबाज फ्लॉप रहीं 2019 में आई द ऐक्सीडेन्टल प्राइम मिनिस्टर फ्लॉप और उरी द सर्जिकल स्ट्राइक हिट रही 2019 की फिल्म छपाक फ्लॉप रही तो वहीं और 2020 की तान्हाजी हिट रही 2023 में 13 जनवरी को आई फिल्म कुत्ते भी फ्लॉप रही