अरबाज से तलाक लेने पर मलाइका को क्या-क्या मिला था मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के तलाक ने हर किसी को चौंका दिया था शादी के 19 साल बाद ये कपल अलग हुए तो जमकर विवाद हुआ जब दोनों अलग हुए तो ये भी चर्चा हुई कि आखिर मलाइका ने कितनी एलिमनी ली थी मलाइका की वकील वंदना शाह ने कहा था कि एलिमनी बहुत ही कॉन्फिडेंशियल विषय है ऐसे में सार्वजनिक रूप से इस बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा रिपोर्ट्स के अनुसार मलाइका ने अरबाज से तलाक के बदले 10 करोड़ की डिमांड की थी मलाइका इससे कम रकम नहीं चाहती थीं और अरबाज ने फिर उन्हें 15 करोड़ रुपए एलिमनी में दी थी अरबाज संग तलाक के बाद मलाइका ने अर्जुन कपूर को डेट किया था हालांकि, एक्ट्रेस फिलहाल सिंगल हैं और अपने काम पर फोकस कर रही हैं