मलाइका अरोड़ा के बेटे के रेस्टोरेंट में पार्टी करने पहुंचीं करीना, करिश्मा बी-टाउन की बेस्ट फ्रेंड करीना कपूर, करिश्मा,अमृता और मलाइका साथ दिखी मलाइका ने अपने बेटे अरहान खान के साथ अपना नया रेस्टोरेंट खोला है दोनों की इस सफलता को सेलिब्रेट करने करीना, करिश्मा और अमृता पहुंची थी चारों ने काफी हंसी-मजाक किया और साथ में डिनर भी किया जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहे हैं लुक की बात करे तो करीना प्रिंटेड व्हाइट टी-शर्ट के साथ डेनिम पैंट, ब्लैक कैप और कोट में नजर आईं वहीं ृकरिश्मा कपूर सफेद शर्ट के साथ एक फ्लोई ब्लैक स्कर्ट और मैचिंग शूज में दिखीं मलाइका की छोटी बहन अमृता भी शर्ट के साथ मैचिंग शॉर्ट्स और जैकेट पहने दिखीं बता दें कि पिछले ही महीने मलाइका के बेटे अरहान ने अपने रेस्टोरेंट की ओपनिंग की थी