मलाइका अरोड़ा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं

हाल ही में बेटे अरहान संग डम्ब बिरयानी की पॉडकास्ट में वे नजर आईं

जहां अपनी लाइफ और शादी को लेकर उन्होंने खुलकर बात की

रैपिड फायर राउंड में अरहान ने मलाइका से शादी के बारे में सवाल पूछा

अरहान ने मलाइका ने उनकी शादी के बारे में सारी डिटेल्स पूछीं

सवाल सुनते ही मलाइका ने सामने रखी मिर्च खा ली

और कहा कि वे इस सवाल का जवाब अभी नहीं दे सकतीं

उन्होंने ये भी कहा कि उनके पास सवाल का जवाब है भी नहीं

मलाइका आगे बोलीं कि अपनी बेस्ट लाइफ वे अभी जी रही हैं

मलाइका के इस जवाब ने अर्जुन संग उनके रिश्ते पर कईं सवाल उठा दिए हैं