मलाइका अरोड़ा बनीं DDLJ की राज, वायरल हुआ वीडियो मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है वीडियो में वो ट्रेन के दरवाजे पर खड़ी नजर आ रही हैं वीडियो में मलाइका काफी एक्साइटेड दिखाई दे रही हैं और एक-एक कर अपने टीम मेंबर्स को ऊपर चढ़ा रही हैं दरअसल वो दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के सीन को रिक्रिएट कर रही हैं जैसे बाबू जी के आदेश के बाद सिमरन दौड़ पड़ती है और राज चलती ट्रेन में सिमरन को चढ़ाता है मलाइका ने इस सीन को अपने टीम मेंबर्स के साथ ही रिक्रिएट किया है मलाइका ने कैप्शन में लिखा है अपने अंदर के शाहरुख खान से आपकी मुलाकात करा रही हूं लेकिन इस बार ट्रेन के ऊपर छैया-छैया नहीं बल्कि DDLJ का जादू रिक्रिएट कर रही हूं इसमें मलाइका ने रेल मिनिस्ट्री को भी टैग किया है