आइटम नंबर्स कर बनाई पहचान, जानें कौन हैं ये हसीना दरअसल ये मलाइका हैं, जिन्होंने अपने डांस और फिगर से लोगों को दीवाना बनाया है मलाइका अरोड़ा ने 17 साल में मॉडलिंग के साथ ही इंडस्ट्री में कदम रखा था इसके बाद उन्होंने कुछ वीडियो एलबम में काम किया फिल्म इंडस्ट्री में मलाइका अरोड़ा ने डांसर के तौर पर कदम रखा उन्होंने छैंया छैंया गाने में ट्रेन पर डांस कर एक अलग ही कॉम्पिटीशन सेट कर दिया इसके बाद भी मलाइका कई सालों तक आइटम नंबर्स करती रहीं मलाइका अरोड़ा ने अपने 24 साल के करियर में अब तक तकरीबन 19 आइटम नम्बर्स में काम किया है मलाइका ने एक बार कहा था कि मैंने रिजेक्शन बहुत झेला है लेकिन कभी हार नहीं मानी धीरे-धीरे मेरे करियर को उड़ान मिली और मैं बॉलीवुड में पहुंच गई