इस हसीना के जन्म पर घर में पसरा था मातम विक्की विद्या का वो वाला वीडियो से मल्लिका शेरावत ने कमबैक किया है एक इंटरव्यू में मल्लिका ने बताया कि बचपन से ही उन्हें फैमिली से सपोर्ट नहीं मिला मलाइका ने कहा कि उन्हें न मां का सपोर्ट मिला न बाप का न परिवार का मल्लिका ने कहा कि जब मैं पैदा हुई थी तब मेरे परिवार में मातम छा गया था मेरी मां डिप्रेशन में चली गई थीं, उनका क्या कसूर था, समाज का प्रेशर था समाज ने उन पर इतना प्रेशर डाला था कि हमें तो लड़का ही चाहिए मेरी मां उस समय सिर्फ 17 साल की थी बेचारी प्रेग्नेंट होना और बच्चा पैदा करना कितना मुश्किल रहा होगा ऐसे में सोचिए लोग आपको बधाई देने की बजाए 10 बातें सुना रहे हैं मेरी नानी कहती थीं कि लड़के हो जाएं तो जड़ जमीन नें चली जाती है लेकिन मेरी मां की जमीन जड़ में नहीं गई क्योंकि लड़की हो गई थी