परिवार का नाम खराब कर देगी कह पिता ने किया था डिसओन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @mallikasherawat

मल्लिका शेरावत हमेशा अपनी फिल्मों से ज्यादा ग्लैमरस इमेज और स्टेटमेंट्स के कारण चर्चा में रही हैं

Image Source: @mallikasherawat

कम ही लोग जानते हैं कि मल्लिका शेरावत के परिवार के लोग कभी नहीं चाहते थे कि वह फिल्मों में काम करें

Image Source: @mallikasherawat

मल्लिका ने हाल में बताया है कि उन्होंने किस तरह अपने घर में पितृ सत्ता के खिलाफ अपनी आवाज उठाई थी

Image Source: @mallikasherawat

मल्लिका शेरावत हरियाणा की एक काफी कंजर्वेटिव जाट फैमिली में पैदा हुई थीं

Image Source: @mallikasherawat

उनके परिवार ने मल्लिका को मॉडलिंग या फिल्मों में जाने की इजाजत नहीं दी थी

Image Source: @mallikasherawat

उनके पिता को ऐसा लगता था कि अगर वह फिल्मों में काम करेंगी तो उनकी फैमिली का नाम खराब हो जाएगा

Image Source: @mallikasherawat

जब मल्लिका के फिल्मों में आने का उनके परिवार ने विरोध किया तो उन्होंने अपना सरनेम लांबा से हटाकर शेरावत कर लिया

Image Source: @mallikasherawat

मल्लिका ने बताया कि उनके पिता ने कहा, 'ये फिल्मों में जाएगी, परिवार का नाम खराब करेगी, मैं तेरे को डिसओन करता हूं

Image Source: @mallikasherawat

मल्लिका के पिता ने उन्हें डिसओन करने की बात कही तो बदले में उन्होंने जवाब दिया, 'मैं तुम्हारा नाम ही डिसओन करती हूं

Image Source: @mallikasherawat