ममता कुलकर्णी ने भारत क्यों छोड़ा था और 24 साल तक कहां थीं गायब?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: mamtakulkarniofficial

नब्बे के दशक की बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी 24 साल बाद भारत लौट आई हैं

Image Source: mamtakulkarniofficial

भारत लौटने के बाद ममता कुलकर्णी अपने बयानों की वजहों से चर्चा में हैं

Image Source: mamtakulkarniofficial

उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके देश छोड़ कर जाने की वजह अध्यात्म थी

Image Source: mamtakulkarniofficial

1996 में अध्यात्म की तरफ झुकाव हुआ और उसी दौरान मेरी मुलाकत गुरु गगन गिरी महाराज से हुई

Image Source: mamtakulkarniofficial

उनके आने के बाद मेरे मन में अध्यात्म को लेकर रुचि बढ़ी इसी के बाद मेरी तपस्या शुरू हो गई

Image Source: mamtakulkarniofficial

लेकिन मैं मानती हूं कि बॉलीवुड ने मुझे नाम और शोहरत दी इसके बाद बॉलीवुड का भी साथ छूट गया

Image Source: mamtakulkarniofficial

मैं कई सालों तक दुबई में थी और दो बेडरूम के हॉल में रहती थी और 12 सालों तक ब्रह्मचारी रही

Image Source: mamtakulkarniofficial

ममता ने कहा अब मैं सन्यासी हूं और मुझे अब न तो बॉलीवुड में इंटरेस्ट है और न ही किसी और चीज से मतलब है

Image Source: mamtakulkarniofficial

मैं आध्यात्मिक जीवन जीना चाहता हूं और आध्यात्मिक डिबेट में हिस्सा लेना चाहती हूं ताकि सब को जोड़ सकूं

Image Source: mamtakulkarniofficial