कभी दाऊद इब्राहिम संग जुड़ा नाम, फिर बौद्ध भिक्षु से की शादी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @mandakini_fanclub

राम तेरी गंगा मैली में मंदाकिनी के दो सेंसुअस सीन ने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था

Image Source: @mandakini_fanclub

इसके बाद उन्होंने जीतेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती और आदित्य पंचोली समेत कई दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया

Image Source: @mandakini_fanclub

वहीं, 1996 के दौरान उन्होंने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया

Image Source: @mandakini_fanclub

यह वह दौर था, जब बॉलीवुड में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का काफी ज्यादा दखल होता था

Image Source: @mandakini_fanclub

उस दौरान दाऊद और मंदाकिनी के अफेयर की खबरें सुर्खियों में थीं, तभी दोनों की कुछ तस्वीरें सामने आ गईं

Image Source: @mandakini_fanclub

मंदाकिनी ने कहा था कि दाऊद के साथ मेरे संबंध केवल दोस्ताना थे

Image Source: @mandakini_fanclub

लेकिन 1993 के बॉम्बे ब्लास्ट के बाद दाऊद देश छोड़कर चला गया और मंदाकिनी की मुश्किलें हद से ज्यादा बढ़ गईं

Image Source: @mandakini_fanclub

उस वक्त मंदाकिनी बेंगलुरु के एक फार्महाउस में अंडरग्राउंड हो गईं. हालांकि, जांच के बाद उन्हें क्लीन चिट दे दी गई थी

Image Source: @mandakini_fanclub

सिनेमा की दुनिया छोड़ने के बाद मंदाकिनी ने खुद को आध्यात्म के रास्ते पर मोड़ लिया

Image Source: @mandakini_fanclub

कुछ दिन बाद उनकी मुलाकात पूर्व बौद्ध भिक्षु डॉ. कग्युर टी. रिनपोछे ठाकुर से हुई और दोनों ने शादी कर ली

Image Source: @mandakini_fanclub