इस कोरियोग्राफर से डर गई थीं मंदिरा बेदी, खुद किया खुलासा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

एक्ट्रेस मंदिरा बेदी ने ह्यूमन ऑफ बॉम्बे को एक इंटरव्यू दिया

Image Source: Instagram/@mandirabedi

इसमें मंदिरा ने डीडीएलजे को लेकर एक दिलचस्प किस्सा सुनाया

Image Source: IMDb

ये किस्सा मेहंदी लगा के रखना जैसे सुपरहिट गाने से जुड़ा हुआ है

Image Source: Instagram/@srkuniverse

इस गाने को सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था जो बहुत प्रोफेशनल थीं

Image Source: IMDb

सरोज खान बड़े-बड़े सितारों को डांस सिखाते समय डांट देती थीं

Image Source: IMDb

ऐसा ही उन्होंने उस गाने को कोरियोग्राफ करते समय मंदिरा के साथ भी किया था

Image Source: IMDb

मंदिरा बेदी ने कहा-सरोज मैम से डांस सीखना जैसे मैथ के टीचर से पढ़ना होता है

Image Source: IMDb

सरोज जी ने मुझे कहा था कि तुम सनी देओल जैसा डांस करती हो थोड़ी लचक लाओ

Image Source: IMDb

मंदिरा ने बताया कि थोड़ा समय लगा लेकिन उन्होंने परफेक्ट डांस करना सीख लिया

Image Source: IMDb

मंदिरा ने ये भी बताया कि बाद में सरोज खान ने उनके डांस की तारीफ भी की

Image Source: Instagram/@mandirabedi

डीडीएलजे 1995 में आई थी जिसमें मंदिरा बेदी ने अहम किरदार निभाया था

Image Source: Instagram/@mandirabedi