पॉपुलर टीवी एक्टर्स मानिनि डे 1994 में फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी कॉन्टेस्ट का हिस्सा थीं उसी साल सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय ने भी इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया कई बार दोनों एक्ट्रेसेज के बीच दुश्मनी और झगड़े की खबर आ चुकी हैं हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मानिनि डे ने दोनों अभिनेत्रियों के बीच के रिश्ते की सच्चाई बताई मानिनि ने सुष्मिता और ऐश्वर्या राय के बीच की दुश्मनी की बात को झूठा करार दिया है एक्ट्रेस का कहना है वो दोनों दोस्त भी नहीं थे और दुश्मन तो बिल्कुल नहीं थीं इसके साथ ही मानिनि ने सुष्मिता सेन की तारीफ में कहा, वह आज जो भी हैं सब सुष्मिता के वजह से एक्ट्रेस के अनुसार सुष्मिता ऐसी पहली लड़की थीं जिन्होंने मानिनि को सुंदर कहा था मानिनि ने दोनों एक्ट्रेसेज को बेहद अच्छी पर्सनेलिटी कहकर उनकी तारीफ की इसके साथ ही एक्ट्रेस ने यह कन्फर्म कर दिया मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड के बीच कोई रिवालरी भी नहीं है