मनीषा कोइराला ने सौदागर फिल्म के वक्त वोदका में कोक मिक्स किया, लेकिन उन्हें बताया गया कि इसे छुपाएं मनीषा ने यह बात फिल्मफेयर के दौरान बताई थी उनकी मां ने उन्हें सिखाया कि झूठ नहीं बोलना चाहिए, चाहे वोदका पी रही हो या कोक मनीषा कोइराला ने अपने बॉयफ्रेंड की बात भी छुपाने से इंकार किया उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में हीरोइनों के बॉयफ्रेंड को माचो मानते हैं मनीषा ने अकेलापन को भरने के लिए प्रेमी की उम्मीद रखी थी, पर यह सपना पूरा नहीं हुआ मनीषा ने कहा, मैंने यह सोचा कि मैं सिर्फ गलत लोगों के प्यार में क्यों पड़ी? क्या मेरे साथ कुछ गड़बड़ है? मनीषा ने बताया कि वह 5-6 साल से अकेली है उन्होंने बताया कि उन्हें अभी किसी साथी की तलाश नहीं है मनीषा ने कहा कि वह नादान थीं और सही- गलत की समझ नहीं थी मनीषा ने आखिर में कहा कि उन्हें लगता था कि प्रेमी उनके अकेलापन को भर सकता है, पर ऐसा नहीं हुआ