मनीषा आज की सोशल मीडिया सेंसेशन है बिहार की मनीषा रानी ने बिग बॉस ओटीटी 2 में खूब धमाल मचाया था इस शो के बाद मनीषा झलक दिखला जा के मंच पर खूब छाई हुई हैं हमेशा मुस्कुराती मनीषा ने फैमिली स्पेशल एपिसोड में अपना दर्द बयां किया मनीषा ने पेरेंट्स के सेपरेशन पर बात की एक्ट्रेस ने कहा बचपन में पेरेंट्स पर्सनल इश्यूज की वजह से अलग हो गए थे साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी मां नानी के घर में रहती हैं अभिनेत्री चुपके से अपनी मां से मिलती हैं एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी बड़ी बहन ने परिवार की देखभाल के लिए अपने सपने तोड़ दिए थे साथ ही मनीषा ने बताया की उनकी बड़ी बहन ने उनके लिए मां की जिम्मेदारी निभाई