सीक्वल फिल्में क्यों नहीं करना चाहते मनोज बाजपेयी?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: bajpayee.manoj/Instagram

मनोज बाजपेयी एनबीटी से बातचीत में कहा है कि भले ही सीक्वल का दौर चल रहा है लेकिन वो इसे बिल्कुल भी नहीं करना चाहते



मनोज ने कहा वह नई कहानियां और नए किरदार करना ज्यादा पसंद करते हैं



उन्होंने कहा मैं फैमिली मैन के चार सीजन के लिए कमिटेड हूं



मनोज ने कहा फैमिली मैन इसलिए पसंद है क्योंकि वो एक किरदार के कई अलग-अलग स्टेज पर पहुंच चुके हैं



मनोज ने कहा फैमिली मैन हर सीन में एक नया एक्सपीरियंस होता है



उन्होंने कहा मैं बिना किसी को बताए ब्रेक पर चला जाता हूं



मनोज ने कहा वह कभी गांव चले जाते हैं तो कभी 5 दिन के लिए मेडिटेशन कर लेते हैं



उन्होंने कहा वह जहां भी जाते हैं वहां के लोगों से बात करते हैं और उनकी संस्कृति को जानने की कोशिश करते हैं



उन्होंने आगे कहा मैं दिल्ली को 30 साल पहले छोड़कर गया था लेकिन आज भी उतना ही लगाव है