मार्च महीने में इन फिल्मों के बीच होगा क्लैश वहीं रिलीज होंगी ये जबरदस्त फिल्में 1 मार्च को रिलीज होगी दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म कागज 2 वहीं किरण राव के निर्देशन में बनी लापता लेडीज भी इसी दिन आने वाली है 8 मार्च के दिन बॉक्स ऑफिस पर शैतान और डबल आईस्मार्ट के बीच क्लैश होगा शैतान में अजय देवगन और आर माधवन दिखेंगे वहीं आईस्मार्ट में संजय दत्त 15 मार्च को सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा सिनेमाघरों में दस्तक देगी वहीं योद्धा के साथ अदा शर्मा की फिल्म बस्तर-द नक्सल स्टोरी क्लैश करेगी 22 मार्च को रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर थिएटर में कमाल दिखाएगी इस फिल्म में अंकिता लोखंडे भी नजर आने वाली हैं 29 मार्च को सिनामाघरों में रिलीज होने वाली है करीना कपूर,तब्बू और कृति सेनन की फिल्म क्रू