जल्द मां बनेंगी मसाबा गुप्ता, दोस्तों से बेबी शावर किया एन्जॉय मशहूर फैशन डिजाइनर और एक्ट्रेस मसाबा जल्द मां बनने वाली हैं कल मसाबा ने दोस्तों से अपना बेबी शावर सेलिब्रेट किया बेबी शावर का थीम लाइट ब्राउन रखा गया था जहां सारे गेस्ट्स और खुद मसाबा इसी कलर के आउटफिट में नजर आए मसाबा ने एक लाइट ब्राउन कलर की लॉन्ग ड्रेस पहनी थी जिसके साथ उन्होंने एक चोकर और बन कैरी किया पार्टी में मसाबा की मां नीना गुप्ता और सोनी राजदान भी नजर आए सोनम कपूर संग भी मसाबा ने पार्टी में खूब मस्ती की सोनम कपूर व्हाइट और ब्राउन की कॉम्बिनेशन वाली इस साड़ी में नजर आईं