मीना कुमारी अशोक कुमार की रोमांटिक फिल्म परिणीता साल 1953 में रिलीज हुई थी फिल्म में दिग्गज दिवंगत अशोक कुमार ने अदाकारा मीना कुमारी संग रोमांस किया था परिणीता में मीना कुमारी ने ललिता की भूमिका निभाई थी यह उस साल की सुपरहिट फिल्म साबित हुई थीं विद्या बालन की फिल्म परिणीता करीब 15 साल पहले रिलीज हुई थी इस फिल्म में लीड एक्टर संजय दत्त ,सैफ अली खान थे विद्या बालन इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस थीं इस फिल्म से विद्या बालन ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था विद्या की डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई इस बार फिल्म में ललिता का रोल विद्या बालन ने निभाया