पति के लिए इस एक्ट्रेस को गैर मर्द संग होना पड़ा था हम बिस्तर मीना कुमारी ने 18 साल की उम्र में 34 साल के कमाल अमरोही संग शादी की थी अमरोही चाहते थे कि मीना कुमारी फिल्मों में काम करना बंद कर दें लेकिन मीना कुमारी ने ऐसा नहीं किया तो उनके साथ अमरोही ने कई बार मार पिटाई की दावा किया जाता है कि गुस्से में अमरोही ने 3 बार तलाक बोलकर मीना को तलाक दे दिया हालांकि बाद में अमरोही और मीना दोनों ही एक दूसरे के पास वापस लौटना चाहते थे इस्लाम में कोई शख्स अपनी पत्नी को तलाक देता है और फिर उसी से निकाह करना चाहता है तो पत्नी को हलाला से गुजरना पड़ता है यानी किसी और से शादी करके उसके साथ हमबिस्तर होना पड़ता है ऐसे में मीना कुमारी को हलाला से गुजना पड़ा था, उन्होंने किसी और से शादी की फिर तलाक लेकर अमरोही के पास आईं मीना कुमारी ने लिखा था-जब धर्म के नाम पर अपने जिस्म को, दूसरे मर्द को सौंपना पड़ा तो फिर मुझमें और वेश्या में क्या फर्क रहा?