इस फिल्म के लिए सनी देओल ने जीता था नेशनल अवॉर्ड साल 1993 में आई क्राइम-ड्रामा फिल्म दामिनी की खूब चर्चा हुई थी इसमें ऋषि कपूर और मीनाक्षी शेषाद्रि लीड रोल में थे वहीं सनी देओल सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे सनी देओल के किरदार की एंट्री सेकंड हाफ में होती है इस फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर लिया था फिल्म में सनी देओल ने एडवोकेट गोविंद श्रीवास्तव की भूमिका निभाई थी जो दामिनी (मीनाक्षी शेषाद्रि) की तरफ से कोर्ट में केस लड़ता है तारीख पे तारीख से लेकर चिल्लाओ मत, वरना यहीं केस रफा दफा कर दूंगा जैसे सनी देओल के दमदार डायलॉग्स खूब पॉपुलर हुए थे