अनंत अंबानी कि इस बात से खफा हैं मीका सिंह

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: mikasingh/Instagram

मीका सिंह ने हाल ही में लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में फिल्म इंड्रस्टी में अपनी जर्नी शेयर की थी

Image Source: mikasingh/Instagram

उन्होंने बताया कि मैंने अनंत अंबानी कि शादी में लाइव परफॉर्मेंस दी थी

Image Source: mikasingh/Instagram

मीका ने आगे कहा शादी में सबको महंगी घड़ी गिफ्ट की गई थी लेकिन मुझे नहीं मिली थी

Image Source: mikasingh/Instagram

मीका सिंह ने बीच शो में अनंत अंबानी से अपील भी की थी

Image Source: mikasingh/Instagram

उन्होंने कहा मैं आपका छोटा भाई हूं एक घड़ी मेरे लिए भी भेज देना

Image Source: mikasingh/Instagram

मीका ने शादी में मिली फीस के बारे में भी बताया था

Image Source: mikasingh/Instagram

उन्होंने कहा इतनी फीस से मेरे पांच साल आराम से निकाल जाएंगे

Image Source: mikasingh/Instagram

मीका ने आगे आर्टिस्ट के परफॉर्म करने वाली बात पर भी कमेंट किया था

Image Source: mikasingh/Instagram

उन्होंने कहा मैं और मेरा भाई शादियों में गाते थे तो लोग अच्छा नहीं मानते थे

Image Source: mikasingh/Instagram