शाहरुख खान, अक्षय कुमार, सलमान खान और अमिताभ बच्चन की शानदार जीवनशैली के किस्से मशहूर हैं

एक स्टार ऐसा भी है जो सिर्फ 10 मिनट के लिए 1.5 करोड़ वसूलता है

47 के हो चुके मीका सिंह ठाठ से जिंदगी जीते हैं

बॉलीवुड में उनका कोई भी गाना आए आते ही छा जाता है

मीका के पिता शास्त्रीय संगीतकार और भाई दलेर मेंहदी भी जाने-माने सिंगर हैं

मीका को उनका पहला बड़ा ब्रेक 'दिल में बजी गिटार' से मिला

इन्होंने 'मौजा ही मौजा' और 'लॉन्ग ड्राइव' जैसे कई हिट गाने दिए हैं

मीका के पास प्राइवेट आइलैंड है जहां झीलों समेत तमाम सुविधाएं हैं

उनके पास एक प्राइवेट जेट भी है

ऐसी खबरें हैं कि मीका को बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए अप्रोच किया गया है

उनके सोलो हिट 'सावन में लग गई आग' से उन्होंने इंडस्ट्री में खास जगह बनाई

उनकी नेटवर्थ 66 करोड़ रुपये है और वो एक गाने का 20-22 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं