करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा से क्यों दुखी हो गए थे मीका सिंह? मीका सिंह ने कड़क पॉडकास्ट के दौरान कहा कि वह बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर से परेशान हो गए थे उन्होंने कहा ये एक्ट्रर बड़े मेकर्स के पैरों में गिर जाते है लेकिन छोटे मेकर्स को कुछ नहीं समझते मीका सिंह ने कहा वो विक्रम भट्ट के डायरेक्शन में फिल्म डेंजरस बना रहे थे उन्होंने बताया इस फिल्म का बजट कम था और वह करण सिंह के साथ एक नई एक्ट्रेस को कास्ट करने का भी सोच रहे थे मीका सिंह ने कहा इस बीच बिपाशा ने फिल्म करने का इंटरेस्ट जाहिर किया था मीका सिंह फिल्म की शूटिंग के लिए 50 लोगों की टीम के साथ लंदन गए थे उन्होंने कहा फिल्म की शूटिंग के दौरान करण और बिपाशा ने खूब ड्रामा किया था मीका ने कहा करण और बिपाशा शादीशुदा थे तो उन्होंने दोनों के लिए एक ही कमरा बुक किया था उन्होंने अलग कमरे की भी मांग की थी और होटल बदलने को भी कहा था मीका ने आगे बताया कॉन्ट्रैक्ट में किसिंग सीन के बारे में लिखा गया था लेकिन शूटिंग के दौरान दोनों ने करने से मना कर दिया था