अनंत अंबानी से क्यों गुस्सा हैं मीका सिंह?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: kingmikasinghfanpage/instagram

हाल ही में लल्लनटॉप पर दिए इंटरव्यू में मीका सिंह ने गुस्सा होने की वजह भी बताई है

Image Source: mikasingh/instagram

उन्होंने कहा मैंने अनंत अंबानी की शादी में प्रोग्राम किया था जिसके मुझे पैसे भी मिले मगर मैं खुश नहीं हूं

Image Source: mylove4bollywood/instagram

मीका सिंह ने कहा अनंत भाई ने सबको घड़ी दी लेकिन मुझे नहीं दी

Image Source: mika_singh_lover/instagram

घड़ी ना देने की वजह से मीका सिंह अनंत अंबानी से नाराज हो गए हैं

Image Source: mylove4bollywood/instagram

आगे उन्होंने कहा कि अभी मेरा शो हुआ था जिसमें पाकिस्तान का फैन आया था

Image Source: kingmikasinghfanpage/instagram

उस फैन को मेरा गाना इतना अच्छा लगा कि उसने अपनी घड़ी चेन सब उतार के दे दिया

Image Source: mylove4bollywood/instagram

मुझे उम्मीद थी कि अंबानी सर से मुझे कुछ मिलेगा लेकिन आपने मुझे कुछ नहीं दिया इसलिए नाराज हूं

Image Source: imdb

फिर मीका सिंह ने कहा अनंत भाई जब मैं आपके घर आऊं तो आपका मन करे वो मुझे गिफ्ट कर देना

Image Source: crukces/instagram

मीका सिंह ने ये भी बताया कि अनंत अंबानी की शादी में इतना पैसा मिला है कि पांच साल निकल सकते हैं

Image Source: crukces/instagram