मिनिस्टर की बेटी ने गोविंदा के साथ रहने के लिए पार की हदें

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @govinda_herono1

गोविंदा भले ही अब फिल्मों में नहीं नजर आते हैं, लेकिन लोगों के बीच उनका जलवा आज भी कायम है

Image Source: @govinda_herono1

आपको जानकर हैरानी होगी कि गोविंदा के प्यार में एक मंत्री की बेटी भी पागल थी

Image Source: @govinda_herono1

वो एक्टर के इश्क में इस कदर पागल थी कि वह उनके लिए नौकरानी तक बन गई

Image Source: @govinda_herono1

इस बात का खुलासा खुद गोविंदा की पत्नी सुनिता ने किया

Image Source: @govinda_herono1

एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान सुनिता ने बताया कि एक बार गोविंदा की एक महिला फैन उनके घर पर नौकरानी बनकर आई

Image Source: @govinda_herono1

हालांकि सुनिता को उसे देखकर शक हुआ कि वह किसी अच्छे परिवार से है

Image Source: @govinda_herono1

सुनिता ने कहा कि ”एक फैन थी जिसने घर की नौकरानी होने का नाटक किया और वह लगभग 20-22 दिनों तक हमारे साथ रही

Image Source: @govinda_herono1

मुझे लगा कि वह किसी अमीर परिवार से है, क्योंकि न तो उसे बर्तन साफ करना आता था नहीं उसे कपड़े धोना

Image Source: @govinda_herono1

सुनीता आहुजा ने आगे बताया कि 'वह देर रात तक जागती थी और गोविंदा का इंतज़ार करती थी

Image Source: @govinda_herono1