इस हफ्ते ये पाकिस्तानी ड्रामा रहे दर्शकों के फेवरेट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

मीम से मोहब्बत को पहले नंबर पर है और इसे 32 मिलियन लोग देख चुके हैं

Image Source: youtube

अहद रजा मीर और दानानीर एक दूसरे से काफी अलग होते हैं लेकिन किस्मत उन्हें एक दूसरे के सामने खड़ा कर देती हैं

Image Source: imdb

इक्तेदार सीरियल भी लोग काफी एंजॉय कर रहे हैं

Image Source: imdb

इस सीरियल में मेहरुत्रिसा की कहानी दिखाई हैं जो अपने पिता की मौत के बाद अपने परिवार को संभालती हैं

Image Source: imdb

लेकिन सीरियल में उसके भाई की भी मौत हो जाती है. जिससे वो अंदर से हिल जाती हैं

Image Source: imdb

मन मस्त मलंग को पाकिस्तानी टॉप 3 ड्रामा की लिस्ट में शामिल किया गया हैं

Image Source: imdb

इस सीरियल में बच्चों की सगाई टूटने के बाद दोनों परिवार एक दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं

Image Source: imdb

लोगों ने इस पाकिस्तान ड्रामा को 15 मिलयन व्यूज दिए हैं

Image Source: imdb

कर्ज ए जान 2024 का बहुत ही फेमस पाकिस्तानी ड्रामा हैं

Image Source: imdb

ये  सिरियल नशवा नाम की महिला पर आधारित हैं जो न्याय के लिए खिलाफ लड़ती है

Image Source: imdb